रेल पोल और वाहन से स्टेपनी चोरी के आरोपी धराये

पाली क्षेत्र मे हुई दो घटनाओं का खुलासा, पुलिस को मिली अहम सफलता
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय पुलिस ने गत 23 मार्च 2023 को थाना क्षेत्र मे हुई चोरी की दो घटनाओं मे संलिप्त बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरीशुदा माल बरामद कर लिया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते 23 मार्च को बीके गुप्ता सहायक अभियंता विद्युत विभाग द्वारा पाली थाना पहुंच कर 4 नग रेल पोल एवं कंडेक्टर 95 हजार रूपये कीमती अज्ञात लोगों द्वारा चोरी किये जाने की सूचना दी गई। जिस पर थाना पाली पुलिस द्वारा धारा 379, 136 (1) (ए), 139 विद्युत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध किया गया। इसी दिन असद खान पिता असरथ खान निवासी ग्राम कन्नाबहरा ने भी पुलिस को बताया कि उनके एक्सयूवी वाहन क्रमांक यूपी 55 एल 0555 की स्टेपनी टायर, बैटरी तथा अल्टरनेटर जिसका मूल्य 45 हजार है, चेारी चले गये हैं। इस मामले मे बदमाशों के विरूद्ध धारा 457, 380 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर पकड़े बदमाश
पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी जीतेन्द्र सिंह जाट व निरीक्षक रामकुमार धारिया के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी घुनघुटी शैलेन्द्र चतुर्वेदी व समस्त स्टाफ द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुये आरोपी मो. शाहिद उर्फ पंडा पिता शमसुलहक निवासी वार्ड नं. 11 धक्का, इशताक अंसारी पिता इसरार अंसारी, विनय बारी उर्फ बिन्नू पिता राजाराम बारी निवासी मुण्डी खोली नौरोजाबाद तथा संतोष नायक उर्फ गोलू पिता देवा नायक निवासी घुनघुटी थाना पाली को पूछतांछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 4 नग रेल पोल एवं कंडेक्टर, एक्सयूवी की स्टेपनी टायर सहित, बैटरी व अल्टरनेटर तथा घटना मे प्रायुक्त वाहन पिकप क्र. एमपी 65 जीए 0757 जप्त कर उन्हे न्यायालय से समक्ष पेश किया गया है। मामले की विवेचना जारी है। इस कार्यवाही मे सउनि शैलेन्द्र चतुर्वेदी, शिवपाल सिंह, प्रआर, शीतल तिवारी, अशोक सिंह, विकास चतुर्वेदी, गंगाराम, आरक्षक यासिर तथा रामप्रसाद की सराहनीय भूमिका थी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *