उमरिया। उमरिया रेलवे स्टेशन मे इस दिशा मे ध्यान नहीं दिया जा रहा है कि यहां यात्रियों को और क्या सुविधा दी जा सकती है। उमरिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर दो पर प्रसाधन की सुविधा नहीं है पर आज तक इस दिशा मे कोई पहल नहीं की गई। डीआरएम बिलासपुर भी यहां कई बार आ चुके हैं पर उन्हें भी यह जरूरी नहीं लगा कि वे यात्रियों की इस सुविधा के बारे में कुछ विचार करें। भारत को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे मंत्रालय ने रेलवे स्टेशन को स्वच्छ करने अभियान चलाया है पर उमरिया रेलवे स्टेशन मे इस अभियान का कोई असर दिखायी नहीं दे रहा। उमरिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 में शौचालय नहीं है जिससे महिला यात्रियो को आपात स्थिति मे परेशानी होती है। पुरुष तो कहीं भी खड़े होकर फारिग हो जाते हैं लेकिन महिलाएं क्या करें। शौचालय न होने से महिलाएं प्लेटफार्म के किनारे ही फारिग होने लगती है जिससे जहां आसपास गंदगी होती है, वहीं महिलाओं की अस्मिता पर भी खतरा बना रहता है। बताया गया है कि प्लेटफार्म नंबर 2 पर शौचालय बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी लेकिन आज तक यहां शौचालय नहीं बनाया गया जिससे महिला यात्रियों को परेशान होती है। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 मे शौचालय न होने से पुरुष यात्री गंदगी फैलाते हैं। पुरुष यात्री प्लेटफार्म के किनारे ही टॉयलेट करते हैं जिससे आसपास गंदगी फैल रही है। यदि कोई इनका विरोध करता है तो विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। स्थानीय लोगों ने प्लेटफार्म नंबर 2 पर शौचालय बनवाने की मांग की है। प्लेटफार्म पर टायलेट न होने से यहां आने वाली महिला यात्री लज्जित होती हैं। प्लेटफार्म पर चारो ओर गंदगी मची रहती है जिससे लोगों का यहां मन भी नहीं लगता। गंदगी से बीमारियां भी पनप रही है।
रेलवे स्टेशन मे नहीं है सुविधाएं, लोग होते हैं परेशान
Advertisements
Advertisements