बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत नौरोजाबाद रेलवे साईडिंग से गत 28 फरवरी को चोरी हुए 11 नग डिस्टेंस पोस्ट कीमती 24 हजार 804 रूपये बरामद कर लिये गये हैं। बताया गया है कि रेलवे सुरक्षा बल लंबे समय से इस घटना मे संलिप्त आरोपियों की तलाश कर रहा था। इसी दौरान सूचना के आधार पर आरोपी अशोक कुमार गुप्ता पिता लल्लूराम गुप्ता 23 निवासी मुंडीखोली, थाना नौरोजाबाद को वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 1611 के साथ जबलपुर मे धर-दबोचा गया। पूंछताछ मे उसने रेलवे लाईन को खरीद कर व छिपाना स्वीकार किया। आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा डिसटेंस पोल जब्त किये गये। आरोपी ने बताया है कि उसने यह सामग्री बिन्नू व उसके साथियों से खरीदी थी। आरपीएफ निरीक्षक बीआर सिंह अपराध गुप्तचर शाखा अनूपपुर व उनकी टीम द्वारा आरोपी व माल रिकवर किया गया। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
रेलवे साईडिग़ से चोरी डिस्टेंस पोस्ट बरामद, आरोपी पकड़ाया
Advertisements
Advertisements