रेलवे (Railway) ने वरिष्ठ अधिकारियों के आवासों पर काम करने वाले ‘खलासी’ (Khalasi) या ‘बंगला चपरासी’ के पद पर किसी भी नई नियुक्ति (Railway Recrutiment) को रोकने का फैसला किया है लेकिन महाप्रबंधकों को ऐसे रिक्त पदों पर नियमित कर्मचारियों (Regular Employees) को भरने की अनुमति दी है. रेलवे द्वारा जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई.
रेलवे बोर्ड (Railway Board) द्वारा अगस्त में एक पत्र में संकेत दिया गया था कि लंबे समय से चली आ रही ‘खलासी’ की नियुक्ति प्रणाली (Khalasi Recrutiment) को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाएगा. उसके बाद 1 दिसंबर को जारी मौजूदा आदेश में संकेत दिया गया कि इसे जारी रखा जाएगा, हालांकि नई नियुक्तियां नहीं की जाएंगी.
I used to be encouraged this web site by means of my cousin. I’m not sure no matter whether this post is composed through him as nobody else acknowledge these types of in depth about my issue. You’re wonderful! Thanks!
Many thanks with the auspicious writeup. It in reality used to be a satisfaction account it. Glance complicated to extra launched agreeable from you! Incidentally, how could we communicate?