रेलवे ने थमाया एक ट्रेन स्टापेज का झुनझना

नर्मदा का प्रायोगिक ठहराव देने का आदेश जारी, 10 सितंबर से रूकेगी गाड़ी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के चंदिया मे ट्रेनो के स्टापेज और अन्य समस्याओं को लेकर क्रमिक अनशन जारी है। इस बीच रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 18234-18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस का नगर मे प्रयोगिक ठहराव देने का आदेश जारी कर दिया गया है। यह गाड़ी यहां 2 मिनट रूकेगी। जानकारी के अनुसार नर्मदा एक्सप्रेस इंदौर से चल कर 10 सितंबर को चंदिया रोड स्टेशन पर सुबह 8.01 बजे पहुंचेगी तथा 8.03 बजे रवाना होगी। इसी तरह यह गाड़ी बिलासपुर से रवाना हो कर सायं 17.01 बजे आयेगी और 17.03 पर रवाना होगी। इसके अलावा सारनाथ एक्सप्रेस का जैतहरी स्टेशन पर स्टाप दिया गया है।
आंदोलनकारी पुरानी स्थिति बहाली पर अड़े
इधर आंदोलनकारियों ने रेलवे से एक बार फिर चंदिया मे पूर्व से रूक रही सभी ट्रेनो को रोकने की मांग की है। उनका कहना है कि वे रेलवे से कोई नई मांग नहीं कर रहे हैं। वर्षो से यहां कई ट्रेने रूक रही थी। कोरोना के बाद जब रेल सेवायें स्थगित की गई, तब तक कोई दिक्कत नहीं थी, परंतु महामारी के बाद जैसे ही गाडिय़ों का संचालन शुरू हुआ, रेल प्रशासन ने ट्रेनो का स्टापेज छीन लिया। उन्होने कहा कि जब तक व्यवस्था पूर्ववत नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा।
महिलाओं ने संभाला मोर्चा
रेलवे समस्याओं को लेकर जारी आंदोलन मे अब महिलाओं ने मोर्चा संभाल लिया है। बुधवार को अनशन मे करीब डेढ़ दर्जन से अधिक महिलायें क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठीं। इनमे प्रेमलता अग्रवाल, माया पयासी, सुधा द्विवेदी, माया सोनी, ममता अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, सुशीला सोनी, प्रीति पयासी, सावित्री सिंह, साधना शर्मा, लीला सोनी, उमा बर्मन, रेशमा खान, निर्मला सिंह, सीता तिवारी, राधा त्रिपाठी, अशोका सिंह, बिंदु सिंह, जानकी पटेल, शोभा राय आदि शामिल हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *