रेलवे ट्रेक मे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
उमरिया। शहर के रेलवे ट्रेक मे कल एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था मे पड़ा देखा गया। जिसकी सूचना दिये जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे लेते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। बताया गया है कि अज्ञात व्यक्ति की मौत टे्रन की ठोकर लगने से हुई है। व्यक्ति की पहचान के लिए उसके पास पाई गई वस्तुओं को सुरक्षित रखा गया है। हालांकि की उसकी शिनाख्त की पूरी कोशिश की जा रही है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
मानुपर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत मानपुर मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि कमलेश पिता स्व. मोहितलाल गुप्ता 45 साल निवासी वार्ड क्रमांक 7 मानपुर के साथ उसे के गांव के अनिल पिता रामसिया गुप्ता ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
महिला से की मारपीट
बिरसिंहपुरपाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रौगढ मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमती गीता पति स्व. मोहन बैगा 65 साल निवासी ददरा टोला रौगढ के साथ गोरे बैगा ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।