रेलवे को फिर आया “कोहरे” का सपना
इस बार भी सारनाथ एक्सप्रेस को 78 दिन निरस्त करने का जारी किया फरमान
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
शहडोल संभाग को उत्तरप्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ से जोडऩे वाली अत्यंत महत्वपूर्ण ट्रेन सारनाथ एक्सप्रेस इस बार भी सर्दियों मे 78 दिन तक रद्द रहेगी। इसका कारण रेलवे का मौसम ज्ञान है। विभाग ने अभी से अनुमान लगा लिया है कि दिसंबर से फरवरी तक देश मे कब-कब और कहां-कहां कोहरा पड़ेगा। संभवत: अधिकारियों को सपना आया है, तभी तो बकायदा इसकी तारीखें भी घोषित कर दी गई है। इन सभी दिनो मे ट्रेन नहीं चलाई जायेगी। गौरतलब है कि बीते वर्ष भी इसी को कारण बता कर दुर्ग से छपरा के बीच चलने वाली इसे गाड़ी को 3 दिसंबर से 28 फरवरी के बीच 75 दिनो के लिये निरस्त किया गया था। इस बार इस अवधि को 3 दिन बढ़ा कर 78 दिवस कर दिया गया है।
अचानक आई निरस्तगी की खबर
रेलवे का यह फरमान भी निरस्तगी से महज करीब एक हफ्ते पहले आया है। इससे यात्रियों की दिक्कत बढ़ गई है। उनका कहना है कि यदि ट्रेने रद्द करनी ही थी तो इसकी सूचना पहले ही मिल जाती। जिससे वे अन्य ट्रेनो मे अपना रिजर्वेशन करा लेते। ऐसे समय मे जब विवाह का सीजन शुरू हो चुका है, गाडिय़ों के निरस्त किये जाने से वे परेशान हैं। उन्हे समझ नहीं आ रहा कि आखिर अब अपने गंतव्य तक कैसे पहुंचा जाय।
नुमाईन्दों के मौन से बढ़ा अन्याय
हाल मे रेलवे ने चंदिया मे होने वाले तीसरी लाईन कलेक्शन के नाम पर संभाग की कई गाडिय़ों को अचानक रद्द कर दिया था। सैंकड़ों यात्री अभी इस मुसीबत से जूझ ही रहे थे कि दूसरे आदेश ने इस समस्या को दोगुना कर दिया है। यह कोई पहली बार नहीं है कि जब रेलवे ने जनता पर अकस्मात निर्णय थोपा हो। विशेषकर कटनी-बिलासपुर रूट पर यह सिलसिला लंबे समय से जारी है। कभी इंटरलॉकिंग, सिग्नल, तिहरी लाईन तो कभी अन्य कारणो से साल मे दर्जनो बार ट्रेनो को निरस्त किया जा रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण क्षेत्र के नुमाईन्दों का मौन है। जिसने रेलवे को मनमानी करने का हौंसला दे दिया है।
कब-कब नहीं चलेगी गाड़ी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पूर्व रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसंबर से 29 फरवरी के बीच कोहरे की अग्रिम आशंका के कारण रद्द करने की घोषणा की है। जिसके मुताबिक ट्रेन नंबर 15159-15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को दिसंबर महीने मे 2, 3, 4, 5, 6, 7, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 25, 26, 27, 28, 30 व 31 दिसंबर को निरस्त रहेगी। जनवरी महीने मे यह गाड़ी 1, 2, 3, 4, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 13, 14, 15, 16, 17, 18, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 और फरवरी महीने मे 3, 5, 7, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 व 28 को नहीं चलेगी।
हंगामे के बाद पुराने रूट से रवाना हुई ट्रेन
रेलवे द्वारा अचानक लिये जा रहे फैंसलों के कारण परेशान यात्री अब अपने गुस्से का इजहार करने लगे हैं। गत दिवस बरौनी-गोंदिया ट्रेन का रूट बदलने से यात्रियों ने काफी हंगामा मचाया। जानकारी के अनुसार 25 नवंबर को यात्रियों को पता चला कि उनकी ट्रेन का रूट बदल दिया गया है, जिस पर वे भडक़ गये और कटनी रेलवे स्टेशन पर खूब बवाल किया। यात्रियों की नाराजगी के कारण अंतत: रेल प्रशासन को अपना निर्णय बदलना पड़ा और ट्रेन को शहडोल-अनूपपुर के रास्ते गोंदिया रवाना किया गया।