रेमडीशिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी में 4 गिरफ्तार

रेमडीशिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी में 4 गिरफ्तार
दवा दुकानदार और मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स भी शामिल
मरीजों को महंगे दामों पर बेचते थे इंजेक्शन
शहडोल । मेडिकल कॉलेज के सामनें अमित फार्मा में पुलिस ने दबिश देकर दुकान को सील कर दिया है। पुलिस ने यह कार्रवाई रेमडेशिवर इंजेक्शन महंगे दामों में बेचनें की शिकायत पर की है। कालाबाजारी के इस मामले में मेडिकल कॉलेज के  स्टॉफ नर्स और संविदाकर्मियों के मिलीभगत की भी चर्चा व्याप्त है। अमित फार्मा के संचालक को पूछताछ के लिये सोहागपुर थाना लाया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा रेमडिसिवर इन्जेक्शन एवं ऑक्सिजन सिलेण्डर की कालाबजारी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना सोहागपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11 मई को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दीपक गुप्ता एवं उज्ज्वज द्विवेदी अपने पास रेमडिसिवर इन्जेक्शन बिक्री करने के उद्देश्य से रखे हुए है और कुदरी वायपास रोड के पास खड़े है। सूचना पर बरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया व कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त होने पर रेमडिसिविर इन्जेक्शन व ऑक्सिजन सिलेण्डर की कालाबजारी की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा गठित एस0आई0टी0 टीम को सूचित किया एवं मुखबिर के बताये स्थान कुदरी वायपास रोड पहुंचे जहां पर दो व्यक्ति रोड के किनारे खड़े दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिनको एसआईटी टीम व पुलिस फोर्स की मदद से पकडकर पूछताछ किया गया तो अपना नाम दीपक गुप्ता पिता सीताराम गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी कौडिया जिला उमरिया हाल कुदरी रोड शहडोल एवं दूसरा व्यक्ति अपना नाम उज्जवल द्विवेदी पिता धनीराम द्विवेदी निवासी ग्राम चंदिया जिला उमरिया हाल कुदरी रोड शहडोल का होना बताया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री वैश्य ने बताया कि दोनों व्यक्तियों की तलासी लेने पर 02 नग रेमडिसिविर इन्जैक्सन मिला। आरोपियों से रेमद्धिविर इन्जेक्शन के संबंध में दस्तावेज मांगने पर कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया। पूछताछ से पता चला कि सुषमा साहू (मेडिकल कॉलेज स्टॉफ नर्स) मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोविड 19 के मरीजों को आबंटित इन्जेक्शन मरीजों को न लगाकर चोरी छिपे बिकी हेतु अमित मिश्रा (अमित फार्मा के संचालक) को देती थी उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधडी, म0प्र0 ड्रग कन्ट्रोल म0प्र0 आयुर्वेधिक अधिनियम. आवश्यक वस्तू अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता, उप नि. सुभाष दुबे. सउ०नि० राकेश बागरी. स0उ0नि0 रजिनीश तिवारी, साउ0नि0 अमित दीक्षित, प्र.आर. निखिल, आर हीरालाल, अजीत सिंह, अभिषेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *