रेप के बाद भट्ठी में जलाई गई किशोरी की चिता में पिता ने किया कूद कर जान देने का प्रयास

रेप के बाद भट्ठी में जलाई गई किशोरी की चिता में पिता ने किया कूद कर जान देने का प्रयास

न्यूज डेस्क, बांधवभूमि

राजस्थान के भीलवाड़ा में गैंगरेप और हत्या की शिकार हुई 15 वर्षीय किशोरी का पांच दिन बाद अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान किशोरी के पिता ने अचानक दौड़कर चिता में कूदने का प्रयास किया। जिले के कोटड़ी थाना इलाके में गैंगरेप और हत्या की शिकार किशोरी के क्षत-विक्षत शव का अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान किशोरी के पिता ने बेटी की चिता में कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया, जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने रोक लिया। इस दौरान एक अन्य व्यक्ति भी सदमे में आकर अचेत हो गया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों के आंसू नहीं थम रहे थे। उधर, अस्पताल के पीएमओ ने भर्ती किशोरी के पिता को स्वस्थ और उनकी सभी जांचें नॉर्मल बताई हैं।
उप जिला प्रमुख शंकरलाल गुर्जर ने बताया कि गैंगरेप और हत्या की शिकार हुई 15 वर्षीय किशोरी का पांच दिन बाद सोमवार को अंतिम संस्कार किया जा रहा था। इस दौरान किशोरी के पिता ने अचानक दौड़कर चिता में कूदने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान वह और एक रिश्तेदार भी गिरने से अचेत हो गए। उन्हें, पहले कोटड़ी और बाद में भीलवाड़ा के एमजीएच में भर्ती कराया गया। चिता में कूदने के प्रयास से श्मशान में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों में चर्चा थी कि उसके बेटी के साथ जो विभत्स घटना हुई है, पिता उसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

उधर, दूसरी और एमजीएच के पीएमओ डॉक्टर अरुण गौड़ ने एक बयान जारी कर बताया कि हत्या की शिकार किशोरी के पिता को सुबह 10.50 बजे भर्ती किया गया। वरिष्ठ चिकित्सकों से उनका परीक्षण कराया गया। मरीज पूरे होश में हैं। इनकी ब्लड प्रेशर, ईसीजी एवं शुगर और अन्य सभी जांचे सामान्य हैं। इनको सभी आवश्यक इलाज चिकित्सकों के सुपरविजन में दिया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *