रेत से भरे तीन ट्रेक्टर जब्त
अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही
उमरिया। नवागत पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा एवं एसडीओपी रवि शंकर पाण्डे की पहल पर जिले मे खनिज के अवैध उत्खनन व परिवहन के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने बीती रात माफियाओं के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की है। इस दौरान रेत से भरे तीन ट्रेक्टरों को जब्त किया गया है। बरामदशुदा माल की कीमत 17 लाख 55 हजार रूपये बताई गई है। थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह मरावी के मुताबिक गत 10 अक्टूबर 21 को मुखबिर द्वारा खेरवा-बड़ेरी की ओर से तीन ट्रेक्टरों मे रेत लेकर आने की सूचना दी गई थी। जिस पर पुलिस टीम को तत्काल मौके के लिये रवाना किया गया। जिसके द्वारा बिना नंबर नीले रंग के दो सोनालिका एवं एक पावर ट्रैक ट्रैक्टर को रोक कर चालकों से रेत के दस्तावेज चाहे गये। उनके द्वारा अनभिज्ञता व्यक्त करने पर चोरी की गई रेत सहित तीनो ट्रैक्टरों को जप्त कर चालकों एवं वाहन स्वामियों के विरुद्ध धारा 379, 120 धारा 423 एवं खनिज अधिनियम का अपराध दर्ज किया गया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह मरावी, उनि अमित कुमार पटेल और विनोद प्रजापति, प्रआर दिलीप गुप्ता, राजेश सोंधिया, आरक्षक रवि दीवान एवं जगदीश तिवारी की उल्लेखनीय भूमिका थी।