रेत से भरा वाहन पलटा
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम भरौला मे एक वाहन पलटने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि रेत से भरा उक्त ट्रक चंदिया से नौरोजाबाद जा रहा था। इसी दौरान भरौला तिराहे पर वह अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे मे चालक विनोद पिता रामप्रसाद यादव 35 वर्ष निवासी छादा बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।