13 लाख की रेत व ट्रेक्टर पकाया, 4 के खिलाफ मामला दर्ज
शहडोल। के बुढार थाना क्षेत्र में प्रशासन ने रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की है। बुढार पुलिस ने रेत का अवैध परिवहन करते 4 ट्रैक्टर- ट्राली पकड़ी है। इस कार्रवाई से रेत का अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए पुलिस के पास जनप्रतिनिधियों के लगातार फोन आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने चार लोगों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।जिले की बुढार पुलिस ने नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते 4 रेत से लदा 4 ट्रेक्टर ट्राली जप्त कर 4 लोगो के खिलाफ कार्यवाही की है। पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है । वही फरार 3 लोगो को बुढार पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पकड़े गए रेत से लदे ट्रेक्टर की कीमत 13 लाख 76 हजार रुपए आंकी है । पकड़े गए रेत माफियाओं की शिफारिश के लिए जिले के जन प्रतिनिधियों द्वारा लगातार पुलिस पर उंनके खिलाफ कार्यवाही न करने व उनकी गाड़ियों को छोड़ने का दबाब बनाते रहे, लेकिन बुढार पुलिस ने उनकी एक न सुनी और 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है । जिले के बुढार में सक्रिय रेत माफिया रात होने का इंतजार करते है। रात होते ही नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर परिवहन करते है।
Advertisements
Advertisements