रीवा से शहडोल आया बाइक चोर गिरोह पकड़ाया

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। कोतवाली पुलिस ने दो अलग अलग चोरी के मामले में तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। इन तीन आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है। इन चोरों के कब्जे से दो बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है। जिसमें एक टीव्हीएस विक्टर और दूसरी हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस वाहन शामिल है।दोनों गाड़ियां 20 जनवरी और 8 जनवरी को चोरी हुई थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक टीव्हीएस वाहन बड़ेरिया भवन के पास से एवं स्प्लेंडर प्लस न्यू बस स्टैंड बलपुरवा से चोरी हुई थी। इन दोनों ही मामलों की शिकायत दर्ज कराई गई थी। प्रकरण पंजीबद्ध कर पुलिस विवेचना में जुटी हुई थी। अज्ञात आरोपियों की तलाश अब जाकर खत्म हुई। आरोपी चुराई गई गाड़ियों को बेचने के फिराक में थे। पुलिस यदि इन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाती, तो संभवतः इन गाड़ियों को अब तक वह बिक्री कर चुके होते। पकड़े गए आरोपियों में नाबालिक निवासी हल्दीखुर्द, थाना मनगवां, जिला रीवा, हाल निवास बड़ेरिया भवन के पास सहित ओंकार सिंह पिता गणपत सिंह, 19 वर्ष एवं जयकुमार सिंह पिता ध्रुव सिंह, 21 वर्ष, दोनों निवासी कोड़ार, थाना करन पठार, जिला अनूपपुर के नाम शामिल हैं। थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह परिहार ने जानकारी देते हुए बताया कि, सब इंस्पेक्टर उपेन्द्र त्रिपाठी और आशीष झारिया के नेतृत्व में टीम बनाई गई थी। टीम में एएसआई विश्वनाथ तिवारी, कन्हैया लाल व सुरेश अहिरवार, प्रधान आरक्षक बिलाल खान, आरक्षक हृदेश भदौरिया रहे हैं। टीम ने लगातार दो दिन मेहनत की, जिसका यह परिणाम रहा। तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही मामलों में नाबालिग मुख्य आरोपी रहा है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *