सनौसी पंचायत सचिव 3500 रूपए की रिश्वत लेते ट्रैप
शहडोल/सोनू खान। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने शहडोल जिले में दबिश देते हुए पंचायत सचिव को ३५०० रूपए की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया है। बताया गया कि पीएम आवास की तीसरी किस्त निकालने के एवज में शिकायतकर्ता से ४ हजार मांगे थे। ऐसे में थक हारकर पीडि़त रीवा लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंचा। जहां एसपी की गोपनीय जांच में शिकायत सही पाई गई। ऐसे में १७ अगस्त का दिन दबिश के लिए नियत किया गया। जैसे ही मंगलवार की दोपहर २.३० बजे पंचायत भवन में बुलाकर रिश्वत की रकम हाथ में ली। वैसे ही लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। लोकायुक्त की गिरफ्त में आए ग्राम पंचायत सनौसी के सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला दर्ज कर २० सदस्यीय दल कार्रवाई कर रहा है। लोकायुक्त एसपी राजेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि आरोपी आदित्य तिवारी सचिव ग्राम पंचायत सनौसी जनपद पंचायत जयङ्क्षसहनगर जिला शहडोल ने शिकायतकर्ता शिवकुमार पटेल एवं उसके पिता इन्द्रपाल पटेल के प्रधानमंत्री आवास की मजदूरी का पैसा एवं पीएम आवास की तीसरी किश्त निकालने के एवज में ४००० रूपए रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद शिकायतकर्ता रीवा लोकायुक्त एसपी कार्यालय पहुंचा। जहां आवेदन लेकर पूरे मामले की जांच कराई तो सही पाई गई। साथ ही लोकायुक्त द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया जा रहा थ। उस दौरान आरोपी ने पीडि़त से ५०० रुपए ले लिए थे। साथ ही शेष राशि ३५०० रुपए बाकी थी। जिसको लिए बगैर आरोपी सचिव पैसे नहीं निकाल रहा था। ऐसे में १७ अगस्त की दोपहर ३५ सौ की रकम लेते लोकायुक्त ने धर दबोचा है। लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि लोकल पुलिस की मदद लेकर शहडोल जिले के जयङ्क्षसहनगर जनपद के सनौसी पंचायत भवन में आगे की प्रक्रिया चल रही है। आरोपी आदित्य तिवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया गया है। उक्त कार्रवाई निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार के नेतृत्व में निरीक्षक डीएस मरावी सहित २० सदस्य दल कर रहा है।
रीवा लोकायुक्त की शहडोल मे दबिश
Advertisements
Advertisements