रीवा नाले में गिरी बाइक, 3 की मौत

डॉक्टर के यहां से लौटते समय फिसली बाइक, मां-बेटी और मामा पानी में डूबे

रीवा। रीवा​ के मनगवां थाना क्षेत्र के कटरा गांव में बाइक अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई। मरने वालों ने मां-बेटी और उसके मामा हैं। बाइक सवार मनगवां से बच्ची को दिखाकर कटहा घोपी गांव लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पड़ने वाले नाले के पास मोड़ होने से बाइक फिसलते हुए नाले में जा गिरी। मनगवां थाना प्रभारी डीके दाहिया ने बताया कि रविवार शाम 4 बजे बाइक क्रमांक एमपी 17 एनए 3682 से तीन लोग जा रहे थे। तीनों कटहा घोपी गांव लौट रहे थे। रास्ते में पड़ने वाला बरसाती नाला नहर के पानी खुलने से लबालब था। नाका के पास अंधा मोड़ था। लौटते समय मोड़ पर अचानक बाइक फिसल कर बाइक समेत नाले में समा गए। देखते ही देखते तीनों डूब गए।

एक घंटे बाद मिले शव

ग्रामीणों की मानें तो हादसे के बाद डायल 100 और मनगवां पुलिस को खबर दे दी गई थी। इसके बाद भी गांव वाले अपने स्तर से इन्हें खोज रहे थे। पुलिस के पहुंचने के बाद तीनों के शव निकाल लिए गए। हादसे में पीयूष विश्वकर्मा (22), रेनू विश्वकर्मा (35) और अंशिका विश्वकर्मा (7) की मौत हुई है। रेनू और पीयूष आपस में भाई-बहन हैं। अंशिका रेनू की बेटी है। पीयूष अपने गांव से बहन के घर आया था। उसे अंशिका को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास ले जाना था। डॉक्टर को दिखाकर वह बाइक से बहन को कटहा घोपी गांव छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान हादसा हो गया।

मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए देने का प्रस्ताव

एसडीएम केपी पांडेय ने बताया कि मृतकों के परिजनों को आपदा राहत राशि 4-4 लाख रुपए देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *