रीवा जेल भेजा गया दुर्दांत अपराधी कासिम

बांधवभूमि, हुकुम सिंह
क्षेत्र मे आये दिन आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे दुर्दांत अपराधी कासिम खान पर एनएसए निरुद्ध कर उसे रीवा जेल भेज दिया गया है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डॉ.ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कासिम खान पिता मुमताज खान निवासी विंध्या कालोनी नौरोजाबाद लगातार अपराध घटित कर क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग कर रहा था। पूर्व मे इसे जिला बदर किया गया था परन्तु इस अवधि मे भी वह अपने घर मे छिपा हुआ था। पुलिस द्वारा पकडऩे पर वह परिजनों की मदद से छीना झपटी कर भाग गया था। जिस पर उसके संपूर्ण परिवार के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध करने के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। आरोपी की लगातार आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्तता के कारण पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा द्वारा कासिम के विरुद्ध एनएसए के तहत प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के समक्ष पेश किया गया था। जिसके उपरान्त कासिम खान पर एनएसए लगाने का आदेश पारित किया गया। विगत दिनो कासिम खान को गिरफ्तार कर रीवा जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी नौरोजाबाद डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह, उनि राजभान धुर्वे, सउनि वीरेन्द्र सिंह, उमेश सिंह, प्रआर महेश मिश्रा, मोहित चौहान, कनक पांडे एवं प्राची का विशेष योगदान था।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *