रीवा। हिन्दुस्तान में आए दिन पाकिस्तान की चर्चा होती है। कभी किसी को पाकिस्तान भेजने के विषय में तो किसी स्थान को मिनी पाकिस्तान बताए जाने के सिलसिले में। एक बार फिर से अब मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अफसर ख़ान ने अपने गांव अमिरती को मिनी पाकिस्तान बताया है। रीवा पुलिस ने अफसर ख़ान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 27 साल के अफसर ख़ान ने अपने फेसबुक अकाउंट में कथित रूप से अमिरती गांव को मिनी पाकिस्तान बताया है।
थाना प्रभारी सिविल लाइन रीवा ओंकार तिवारी के मुताबिक रीवा जिले के अमिरती गांव को मिनी पाकिस्तान बताकर अफसर ख़ान ने अपने फेसबुक अकाउंट में भड़काऊ पोस्ट साझा की। बजरंग दल ने जिसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सिविल लाइन थाना रीवा में आईटी एक्ट के तहत अफसर ख़ान के खिलाफ तीन दिन पहले मामला दर्ज किया गया है। मिनी पाकिस्तान कहने वाला अफसर ख़ान नामक व्यक्ति अमिरती गांव का ही निवासी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिस अफसर ख़ान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है वो साऊदी अरब के ओमान में रहता है और कुछ महीने पहले ही यह वापस घर आया है। पुलिस ने बताया कि मिनी पाकिस्तान वाले पोस्ट के बाद से ही आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
रीवा के एक शख्स ने अपने ही गांव को बताया मिनी पाकिस्तान, मामला दर्ज
Advertisements
Advertisements