रिसोर्ट मे बैठक कर खिला रहे थे सट्टा

रिसोर्ट मे बैठक कर खिला रहे थे सट्टा
पुलिस ने किया रैकेट का खुलासा, 6 आरोपियों के कब्जे से 55 लाख का साजो-सामान जब्त
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस ने बांधवगढ़ ताला स्थित एक रिसोर्ट मे बैठ कर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। मामले की जानकारी एडीजी डीसी सागर द्वारा गत दिवस कंट्रोल रूम उमरिया मे आयोजित पे्रसवार्ता के दौरान दी गई। इस मौके पर एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा, एड. एसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया, एसडीओपी नागेंद्र सिंह, मानपुर थाना प्रभारी सुंदरेश सिंह, थाना प्रभारी कोतवाली राघवेंद्र तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे। उन्होने बताया कि पुलिस को पिछले तीन दिन से क्रिकेट मैच पर लाखों का सट्टा लगाने की जानकारी मिल रही थी। लोकेशन आदि पुख्ता होने के बाद एसपी श्री सिन्हा के निर्देश पर वाइल्ड टाईगर नामक रिसोर्ट मे रेड डाली गई। इस दौरान रिसोर्ट के एक कमरे मे आरोपी सट्टे का कारोबार चलाते हुए रंगे हांथ धर लिये गये।
इस मैच पर लग रहे थे दांव
पलिस की कार्यवाही मे पकड़े गये आरोपियों के नाम संदीप पिता नरेश सराठे 34 निवासी छिंदवाड़ा नाका सिवनी, नीलकमल पिता स्व. सोनी लाल प्रजापति 24 निवासी, आकाश राजभर पिता रामदुलारे राजभर 23 निवासी, राजेश पिता मोहनलाल कुशवाहा 32 निवासी, अजय कुमार पिता लल्लाराम 34 निवासी, नितिन पिता बद्री प्रसाद केशरवानी 37 सभी निवासी जबलपुर बताये गये हैं। इस सभी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई है। पुलिस पूंछतांछ मे उन्होने बताया कि वे गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जॉइंट के मैच मे सट्टा लगा रहे थे।
हाईटेक संसाधनो का उपयोग
बताया गया है कि सटोरिये बांधवगढ़ नेशनल पार्क के रिसोर्ट मे बैठ कर क्रिकेट की हर बॉल, रन और विकेट पर पूरे देश के लोगों का सट्टा लगा रहे थे। इस काम मे बेहद हाईटेक संसाधनो का उपयोग किया जा रहा था। दबिश के दौरान पुलिस ने 34 नग मोबाइल, आटोमेटिक सिस्टम, कार्डलेस फोन समेत लगभग 55 लाख रूपये से भी अधिक का मशरूका जब्त किया गया है।
जुआं-सट्टा से दूर रहें:सागर
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए एडीजीपी डीसी सागर ने जुआं-सट्टा आदि अवैध कारोबार मे शामिल लोगों को चेतावनी देते हुए कहा है कि ऐसे कार्य दंडनीय अपराध के सांथ ही लोगों को भारी आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले है, इनसे दूर रहें। उन्होंने बताया बांधवगढ़ के वाइल्ड टाईगर रिसोर्ट मे हुई कार्यवाही मे जब्त इलेक्ट्रॉनिक सामग्री की साइबर फॉरेंसिक की मदद से इन्वेस्टिगेशन कराई जायेगी। जांच मे अन्य आरोपियों की संलिप्तता पाये जाने पर उनके विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी।
टीम को ईनाम, एसपी की तारीफ
एडीजीपी डीसी सागर ने आईपीएल सट्टे के खुलासे तथा आरोपियों की धरपकड़ के लिये मानपुर पुलिस को 30 हजार रूपये के इनाम की घोषणा की है। सांथ ही जिले मे बेहतर पुलिसिंग के लिये एसपी प्रमोद कुमार सिन्हा की भी जम कर तारीफ की और कहा कि पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन मे जुआं-सट्टे के विरुद्ध संचालित अभियान के तहत जिले मे प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
लीज पर दिया गया है रिसोर्ट
बताया गया है कि गत अक्टूबर वाइल्ड टाईगर रिसोर्ट किसी बिलासपुर के कारोबारी को 11 मांह के लिये लीज़ पर दिया गया था। वहीं इस मामले में सिवनी निवासी सुशील ठाकुर, रिसोर्ट मैनेजर संजय यादव निवासी जबलपुर एवं राहुल जाटव निवासी जबलपुर द्वारा जबलपुर मे बैठ कर इस पूरे कारोबार को संचालित करने की बात भी सामने आई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि इस मामले मे आरोपियों के ऑफ लाइन और आन लाइन फाईनेंसियल इन्वेस्टिगेशन भी की जायेगी, ताकि तस्वीर साफ हो सके।

 

Advertisements
Advertisements

One thought on “रिसोर्ट मे बैठक कर खिला रहे थे सट्टा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *