लोकायुक्त की टीम ने अमरपुर मे की कार्यवाही, तीन पर गिरी गाज
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
लोकायुक्त रीवा की टीम ने जिले के दो पुलिस कर्मियों सहित तीन लोगों को रिश्वत लेते हुए रंगे हांथ धर दबोचा है। पकड़े गये दो कर्मी इंदवार थाना की अमरपुर पुलिस चौकी मे पदस्थ बताये गये हैं। जो मछली चोरी के आरोपियों से पैसे की मांग कर रहे थे। लोकायुक्त रीवा के डीएसपी राजेश पाठक के नेतृत्व मे यह कार्रवाई शनिवार की सुबह की गई है। घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक रिश्वत की रकम का लेन देन पुराने चौकी भवन मे किया जा रहा था, इसी दौरान लोकायुक्त की टीम ने छापा मारकर एसआई अमित पटेल और एएसआई सोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही एक अन्य व्यक्ति मोहम्मद सत्तार को भी इस मामले आरोपी बनाया गया है। कार्यवाही मे डीएसपी राजेश पाठक, डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार, विजय पाण्डेय, प्रधान आरक्षक सुरेश साकेत, मुकेश मिश्रा, पवन पाण्डेय, धर्मेंद्र, शेलैंन्द्र मिश्रा, सुजीत, साक्षी सहित 15 सदस्य शामिल थे।
क्या है मामला
सूत्रों के मुताबिक कुछ दिन पहले पुलिस ने मछली चोरी के मामले मे चंदन लोनी पिता जम्बे लोनी ग्राम खलोंध थाना इंदवार तहसील मानपुर जिला उमरिया को आरोपी बनाया था। प्रकरण को रफादफा करने की एवज मे एसआई अमित पटेल और एएसआई सोहन सिंह ने आरोपियों से रिश्वत की मांग की थी। इसमे मो. सत्तार ने मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। रिश्वत मांगने की जानकारी चंदन लोनी द्वारा दिये जाने के बाद लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से उक्त कार्यवाही की गई।
आरोपियों को कहां ले गई टीम
पकड़े गये तीनो आरोपियों को लोकायुक्त की टीम अपने सांथ ले गई, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। लोगों का मानना है कि तीन लोगों को कटनी जिले के बरही ले जाया गया है। वहीं आरोपितों को रीवा ले जाने की भी बात कही जा रही है। इस मामले मे लोकायुक्त के डीएसपी ने अमित पटेल उप निरीक्षक, सोहन लाल सहायक उप निरिक्षक तथा मो. सत्तार निवासी ग्राम अमरपुर को गिरफ्तार करने की पुष्टि की है।
रिश्वत लेते धरे गये पुलिसकर्मी
Advertisements
Advertisements