उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिका परिषद पाली मे आगामी नगरीय निकाय के आम निर्वाचन 2022 हेतु पार्षद पद के निर्वाचन के लिए रिटर्निग एवं सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है। नेहा सोनी डिप्टी कलेक्टर एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली को रिटर्निग आफीसर तथा रमेश परमार तहसीलदार तहसील पाली को सहायक रिटर्निग आफीसर नियुक्त किया गया है।
सेंस प्लान तैयार कराने नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
उमरिया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल के निर्देशानुसार नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 नगर पालिका परिषद पाली को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सेन्स प्लॉन तैयार कराने एवं निर्वाचन हेतु प्रचार-प्रसार के लिए आवश्यक होल्डिंग, बैनर, पंपलेट एवं आवश्यक प्रचार-प्रसार सामग्री तैयार कराने हेतु सुश्री नेहा सोनी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पाली एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमति आभा त्रिपाठी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है। अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य कराना सुनिश्चित करेंगी एवं उक्त कार्य मे आवश्यकता पडने पर अपने स्तर से अधिकारी, कर्मचारी की नियुक्ति करेगें ।