शुक्रवार को फिर की गई बढ़ोत्तरी, मंहगाई मे वृद्धि की आशंका
भोपाल। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार को फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को डीजल के दाम में २९ से ३२ पैसे तो वहीं पेट्रोल के दाम २२ से ३० पैसे बढ़े हैं। देश के सबसे बड़े ईंधन खुदरा विक्रेता इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, देश के चारों महानगरों की अगर तुलना करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे अधिक महंगा है। बता दें कि राज्यों में पेट्रोल और डीजल के भाव में अंतर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लगाए टैक्स एवं ढुलाई के दाम की वजह से अलग-अलग होता है। शुक्रवार को राजधानी भोपाल में पेट्रोल ११०.३७ रूपये लीटर और डीजल ९९.०९ रूपये लीटर के करीब बिका। पेट्रोल के दाम करीब २० राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में १०० रूपये के पार जा चुका है। जिसमें चार मेट्रो शहरों के अलावा तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर शामिल है। दिल्ली में पेट्रोल का दाम १०१.८९ रूपये जबकि डीजल का दाम ९०.१७ रूपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत १०७.९५ रुपये व डीजल की कीमत ९७.८४ रूपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल का दाम १०२.४७ रूपये जबकि डीजल का दाम ९३.२७ रूपये लीटर है। वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल ९९.५८ रूपये लीटर है तो डीजल ९४.७४ रूपये लीटर है।
प्राकृतिक गैस 62 प्रतिशत महंगी
सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमत ६२ प्रतिशत बढ़ा दी। प्राकृतिक गैस का उपयोग उर्वरक, बिजली उत्पादन और वाहन ईंधन सीएनजी में तब्दील करने में किया जाता है। आधिकारिक आदेश के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र की ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) जैसी कंपनियों को नामांकन आधार पर आबंटित क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस की कीमत एक अक्टूबर से अगले छह महीने के लिए २.९० डालर प्रति १० लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी। वहीं गहरे सागर जैसे कठिन क्षेत्रों में स्थित फील्डों से उत्पादित गैस की कीमत ६.१३ डॉलर प्रति १० लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट होगी।
रिकार्ड स्तर पर पहुंचे पेट्रोल-डीजल के दाम
Advertisements
Advertisements