राहुल से अब तक 17 घंटे पूछताछ

ईडी अफसरों से बोले राहुल- जो पूछना है, आज ही पूछ लें… हमारे लोग परेशान हो रहे हैं\

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन ईडी ने राहुल गांधी से पूछताछ की। आज 8 घंटे तक चले पूछताछ के पहले राउंड में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष से लगभग 40 सवाल किए गए। इस दौरान राहुल गांधी ने अधिकारियों से नाराजगी में कहा कि उन्हें जितने भी सवाल पूछने हैं, आज ही पूछ लें, बार-बार बुलाकर परेशान न करें। उन्होंने कहा कि इससे हमारे कार्यकर्ता भी परेशान हो रहे हैं और आप बाहर देख ही रहे हैं कि क्या चल रहा है। राहुल गांधी से दो दिन में अब तक 17 घंटे पूछताछ की जा चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को राहुल ने जिन सवालों का जवाब देने में टालमटोल की थी, ईडी के अधिकारियों ने उनके बारे में दोबारा जानकारी मांगी। अधिकारियों ने पूछा कि विदेशी खातों में आपका कितना धन जमा है, देश में किन किन बैंकों में अकाउंट है, देश या विदेश में कहां-कहां जमीनें और प्रॉपर्टी हैं। राहुल से उनके इनकम टैक्स रिटर्न की बाबत भी पूछताछ हुई। बताया जाता है कि कई सवालों के जवाब राहुल नहीं दे सके। देर शाम तक राहुल गांधी से पूछताछ चलती रही।
एक घंटे की पूछताछ के बाद हटाया मास्क
राहुल गांधी से पूछताछ के दौरान ईडी के वे ही तीन लोग मौजूद थे, जिन्होंने कल उनसे पूछताछ की थी। सवाल-जवाब का सिलसिला शुरू हुआ, उसके लगभग एक घंटे बाद राहुल गांधी ने पानी पीने के लिए अपना मास्क हटाया और फिर वापस लगा लिया। चाय कॉफी के लिए ईडी अधिकारियों की रिक्वेस्ट पर राहुल ने थैंक्स कह कर मना कर दिया।
कार्यकर्ताओं से बदसलूकी पर नाराजगी
राहुल गांधी को दूसरे दिन भी पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर कांग्रेस के बड़े नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे। उन्होंने सरकार और ईडी के खिलाफ हंगामा किया और विरोध जताया। इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को गंभीर चोटें आईं। सोमवार को पी चिदंबरम की पसलियों में फ्रैक्चर हो गया था। इस पर राहुल गांधी ने नाराजगी जताई। राहुल गांधी ने कहा कि वह ही नहीं, बल्कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता ईडी का सामना करने के लिए तैयार है।
लंबी चली आज की जांच
लंच ब्रेक में राहुल तुगलक रोड स्थित अपने बंगले पहुंचे। उसके बाद वह शाम चार बजे फिर ईडी दफ्तर पहुंचकर जांच में शामिल हुए। सूत्रों के मुताबिक ईडी अधिकारियों ने राहुल गांधी से कुछ दस्तावेज भी मांगे। सोमवार को लंच ब्रेक में राहुल सर गंगाराम हॉस्पिटल गए थे, जहां उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी से मुलाकात की और फिर ईडी दफ्तर लौटे थे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *