राहुल ने वैक्सीन के आयात पर कसा मोदी सरकार पर तंज

नई दिल्ली। कोरोना संकट से निपटने के लिए विदेशी टीकों को फास्ट ट्रैक परमिशन देने के केंद्र सरकार के फैसले पर राहुल गांधी ने तंज कसा है। कांग्रेस नेता ने विदेशी टीकों के आयात की मांग की थी, लेकिन तब कई केंद्रीय मंत्रियों ने उनकी राय को खारिज कर दिया था और उन पर हमला बोला था। उसी का अप्रत्यक्ष तौर पर जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है। राहुल गांधी ने लिखा है, ”पहले वे तुम्हें इग्नोर करेंगे, फिर तुम पर हंसेंगे, फिर वो तुमसे लड़ेंगे, फिर तुम जीत जाओगे।’ दरअसल राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले सरकार से आग्रह किया था कि विदेश में निर्मित टीकों के भारत में उपयोग को अनुमति दी जाए। इसके बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन पर विदेशी कंपनियों के लिए लॉबिंग करने का आरोप लगाया था। इस बीच केंद्र सरकार ने रूसी कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी के आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इसके अलावा देश में टीकों की उपलब्धता बढ़ाने और देश में टीकाकरण की गति तेज करने के मकसद से केंद्र सरकार ने अन्य देशों में आपात इस्तेमाल के लिए अधिकृत, विदेश निर्मित कोविड-19 टीकों को मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज कर दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने कहा कि इस प्रकार के विदेश निर्मित टीकों के पहले 100 लाभार्थियों के स्वास्थ्य पर सात दिन नजर रखी जाएगी, जिसके बाद देश में टीकाकरण कार्यक्रम में इन टीकों का इस्तेमाल किया जाएगा। राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि भारत अब साबित कर रहा है कि समय के साथ पिछड़ जाना संभव है। उन्होंने कहा, हम बाबासाहेब को याद करते हैं जिन्होंने ऐसे मुश्किल सवाल हल किए जिनसे हमारे देश को प्रगति की राह पर चलने में मदद मिली।’ बता दें कि राहुल गांधी की मांग पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि कांग्रेस लीडर ने खुद अब तक वैक्सीन क्यों नहीं लगवाई है, क्या वह विदेश से कोरोना का टीका लगवा आए हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *