राहुल ने पूछा- नड्डा क्या प्रोफेसर हैं? भाजपा ने पलटवार कर बताया ‘बहानेबाज छात्र’

राहुल ने पूछा- नड्डा क्या प्रोफेसर हैं? भाजपा ने पलटवार कर बताया ‘बहानेबाज छात्र’
नई दिल्ली।कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा द्वारा उठाए गए कुछ सवालों का यह कहते हुए जवाब देने से इनकार कर दिया कि क्या वह हिंदुस्तान के प्रोफेसर’’ हैं। भाजपा ने इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता को ‘‘अध्ययन ना करने वाला छात्र’’ बताया जो जवाब ना दे पाने की स्थिति में बहानेबाजी करता है।

दरअसल, मंगलवार को राहुल गांधी की प्रस्तावित प्रेस वार्ता से ठीक पहले नड्डा ने भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए चीन, कृषि कानूनों और कोविड-19 के मुद्दों पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट कर राहुल से इन मुद्दों से संबंधित कई सवाल पूछे और उम्मीद जताई की राहुल गांधी अपनी प्रेस वार्ता में जवाब देने की ‘‘हिम्मत’’ जुटाएंगे।
संवाददाता सम्मेलन में अपनी बात रखने के बाद पत्रकारों का सवाल लेने से पहले राहुल गांधी ने स्पष्ट किया कि उनकी यह प्रेस वार्ता किसानों के लिए है और भटकाने की कोशिश ना करें। नड्डा के आरोपों संबंधी एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘भट्टा परसौल में नड्डा जी कहां थे? किसानों का कर्ज माफ करने की बात आई तो कांग्रेस खड़ी थी। भूमि अधिग्रहण कानून कांग्रेस लेकर आई। उस वक्त नड्डा जी कहां थे? नड्डा जी हैं कौन? क्या वह हिंदुस्तान के प्रोफेसर हैं कि उनकी हर बात का जवाब दूं। मैं हिंदुस्तान के लोगों और किसानों की बात का जवाब दूंगा।’’

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘मैं साफ-सुथरा आदमी हैं। मैं नरेंद्र मोदी या किसी से नहीं डरता। ये मुझे छू नहीं सकते। हां, गोली मार सकते हैं। मैं देशभक्त हूं और देश की रक्षा करता हूं। आगे भी करता रहूंगा। पूरा देश एकतरफ होगा तो भी मैं अकेला खड़ा रहूंगा। मुझे फर्क नहीं पड़ता।’’
जावड़ेकर ने लिया आड़े हाथों
नड्डा द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब ना देने पर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और उन पर जवाब ना होने की सूरत में ‘‘बहानेबाजी’’ करने का आरोप लगाया। भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘प्रोफ़ेसर के सवाल के जवाब ऐसे छात्रों को नहीं आते तो वह बहाना बनाते हैं। क्लास में भी प्रोफेसर जब सवाल पूछते हैं… कुछ लोग हैं जो अध्ययन नहीं करते… उनको सवाल का जवाब नहीं आता… तो वह बहाने बनाते हैं। ऐसा ही है। बहाना है।’’

जावड़ेकर ने कहा कि भाजपा देश की सबसे प्रमुख पार्टी है, जो कई राज्यों में सत्ता में है, के अध्यक्ष हैं नड्डा। उन्होंने कहा, ‘‘एक सभ्यता होती है… राष्ट्रीय अध्यक्ष पूछ रहा है…राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना चाहते हो तो उत्तर दो।’’
इससे पहले, नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा, ‘‘राहुल गांधी, उनका परिवार और कांग्रेस कब चीन पर झूठ बोलना बंद करेगी? क्या वह इस बात से इनकार कर सकते हैं कि अरुणाचल प्रदेश की जिस जमीन का वह जिक्र कर रहे हैं, वहां सहित हजारों किलोमीटर जमीन चीन को किसी और ने नहीं, बल्कि पंडित नेहरू ने भेंट कर दी थी? कांग्रेस चीन के समक्ष अक्सर क्यों घुटने टेक देती है?’’

भाजपा अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर किसानों को ‘‘उकसाने और गुमराह’’ करने का आरोप लगाते हुए पूछा कि कांग्रेस-नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को सालों तक क्यों अटका रखा था और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) भी नहीं बढ़ाया।
बहरहाल, राहुल गांधी ने तीन केंद्रीय कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि इन कानूनों का मकसद कृषि क्षेत्र पर तीन-चार पूंजीपतियों का एकाधिकार स्थापित करना है और इसकी कीमत देश के मध्य वर्ग को भी चुकानी पड़ेगी।

तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि वह ‘देशभक्त’ और ‘साफ-सुथरे’ व्यक्ति हैं तथा वे देश की रक्षा के लिए मुद्दे उठाते रहेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *