राहुल ने कहा- अगर किसान और मजदूर मजबूत होते तो चीन कभी भारत की ओर देखने की हिमाकत नहीं कर पाता

राहुल 10 दिन में दूसरी बार तमिलनाडु पहुंचे

तमिलनाडु। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। तमिलनाडु में अपने तीन दिन के दौरे के पहले दिन कांग्रेस सांसद ने इरोड में कहा, ‘भारत सरकार की हर नीतियां सिर्फ पांच से छह बड़े व्यापारियों को मजबूत करने के लिए तैयार की जाती हैं और इन्हीं नीतियों के चलते देश के मजदूरों और किसानों को कमजोर किया गया। अगर देश के मजदूर, किसान और जुलाहे मजबूत होते, उन्हें सुरक्षा दी जाती और उन्हें आगे बढ़ने के लिए अवसर दिया जाता तो चीन बॉर्डर पर जवानों को सुरक्षा करने की जरूरत नहीं पड़ती। चीन कभी भी भारत की ओर देखने की हिमाकत नहीं कर सकता।

शी जिनपिंग भी मेड इन इंडिया शर्ट पहनेंगे
राहुल गांधी ने आगे कहा, ‘मैं आपको इस बात का भरोसा देता हूं कि अगर भारत के मजदूर, किसान और लघु और मध्यम उद्योगों को मजबूती मिलती है, तो चीन के राष्ट्रपति भी ‘मेड इन इंडिया’ शर्ट पहनेंगे। चीन के लोग भारतीय कार चलाते नजर आएंगे, चीन के लोग भारतीय विमानों में सफर करेंगे, चीन के घरों में भारत के बने कारपेट्स होंगे, लेकिन ये सब क्यों नहीं हो रहा है? क्योंकि हमारी सरकार सिर्फ देश के पांच से छह बड़े व्यापारियों की मदद कर रही है और देश की असल ताकत को खत्म व बर्बाद कर रही है।

रोड़ शो में उमड़ी भीड़
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इरोड में रोड शो भी किया। इस दौरान समर्थकों की काफी भीड़ जुटी। राहुल ने रोड शो की शुरुआत में ही केंद्र सरकार पर निशाना साधा। कहा, ‘मैं यहां ये बताने के लिए नहीं आया हूं कि आपको क्या करना है या आपको मुझे मेरे मन की बात कहनी है। मैं यहां आप लोगों की समस्याएं सुनने और उसके निस्तारण करने में आपकी मदद करने के लिए आया हूं। केंद्र सरकार की नीतियों के चलते ही तमिलनाडु की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई। ये मंदी की ओर बढ़ रही है।’ राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वेे राज्य सरकारों को ब्लैकमेल करते हैं। वे तमिलनाडु के लोगों को कंट्रोल करना चाहते हैं।

10 दिन में दूसरी बार तमिलनाडु पहुंचे
तमिलनाडु में इसी साल चुनाव होने हैं। इसलिए यहां कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है। राहुल गांधी 10 दिन में दूसरी बार तमिलनाडु पहुंचे हैं। इन तीन दिनों में वो अलग-अलग शहरों में रोड शो और जनसभाएं करेंगे।

महंगाई को लेकर सरकार पर साधा निशाना
रोड शो की शुरुआत में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर महंगाई को लेकर तंज कसा। सोशल मीडिया पर लिखा, ‘लोग मंहगाई से परेशान है और मोदी सरकार टैक्स जुटाने में व्यस्त है।’ उन्होंने लिखा मोदी सरकार के लिए GDP का मतलब गैस, डीजल और पेट्रोल का दाम बढ़ाना है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *