पुलवामा। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने 2019 में पुलवामा जिले में आत्मघाती हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवानों को शनिवार को पुष्पांजलि अर्पित की। भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण के तहत घाटी पहुंचे राहुल ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस स्थान पर पुष्पांजलि अर्पित की जहां चार साल पहले जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले में शामिल बस को निशाना बनाया था। श्रीनगर की तरफ बढ़ रही ‘भारत जोड़ो यात्रा पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के वास्ते कुछ देर के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुकी।
राहुल गांधी ने पुलवामा शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की
Advertisements
Advertisements