राहुल गांधी का तंज, बीजेपी की कमाई 50 फीसदी बढ़ी

नई दिल्ली। केन्द्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साधने का कोई भी मौका राहुल गांधी नहीं जाने देते हैं।इसी कड़ी में एडीआर रिपोर्ट को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है। राहुल गांधी ने लिखा है कि, बीजेपी की आय 50 फीसदी बढ़ गई, और आपकी। गौरतलब है कि इन दिनों बीजेपी को मिलने वाले राजनीतिक चंदे काफी इजाफा हो गया है।इसकारण राहुल गांधी पार्टी पर कटाक्ष किया है। दरअसल, एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) के जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार वित्तवर्ष 2019-20 में राजनीतिक दलों को 3429.56 करोड़ रुपये का चंदा मिला है। इसमें सिर्फ चार दल बीजेपी, कांग्रेस, टीएमसी और एनसीपी को 87.29 फीसदी कमाई की है।इसमें सिर्फ बीजेपी की आय 3,623 करोड रुपए रही। यानी बीजेपी ने वित्त वर्ष 2019-20 में 76 फीसदी कमाई की। बता दें, ये बॉन्ड्स राजनीतिक दलों के लिए आय का सबसे बड़ा जरिया होते हैं।इस पार्टी अपने कार्यक्रमों में खर्च करती है। इसके अलावा,रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी को वित्त वर्ष 2019-20 में जितना इनकम हुआ उसकी तुलना में पार्टी ने 45.57 फीसदी खर्च किया। यानी भाजपा ने अपनी 3,623 हजार करोड़ की कमाई में से 1,651 करोड रुपए ही खर्च कर दिया। वहीं, कांग्रेस ने इस वित्त वर्ष में कुल 682.21 करोड़ रूपये की कमाई की। वहीं कांग्रेस ने 998.15 करोड़ रूपये खर्च किया। यानी कांग्रेस पार्टी ने आय से 46.31 फीसदी अधिक खर्च किया। इधर, तृणमूल कांग्रेस ने वित्त वर्ष 2019-20 में 143.67 करोड़ रूपये आय अर्जित की और 107.27 करोड़ खर्च किए, जो कुल आय का 74.67 फीसदी है। रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा ने चुनावी बांड के जरिये दान के रूप में 2555 करोड़ रूपये की कमाई की।वहीं, कांग्रेस ने 317.86 करोड़ रूपये अर्जित किया।जबकि, तृणमूल कांग्रेस ने 100.46 करोड़ रूपये और राकांपा ने 20.50 करोड़ रूपये प्राप्त किए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी आरटीआई याचिका के जवाब में एडीआर को यह जानकारी दी है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *