राहत: हफ्ते मे पहली बार नहीं मिला कोरोना संक्रमित
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के लिये कल का दिन राहत भरा रहा। जब हफ्ते मे पहली बार गुरूवार को कोरोना का एक भी केस नहीं आया। वहीं इस दौरान दो मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। हलांकि अभी संक्रमितों की तादाद 65 बनी हुई है। कल 935 जांच के सेम्पल लिये गये। 1182 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है। संक्रमितों मे से 51 का होम आईसोलेशन तथा 14 का विभिन्न कोविड सेंटरों मे इलाज किया जा रहा है।