राहत के सांथ आई आपदा
बारिश ने दिलाई गर्मी और सूखे से निजात, बज्रपात ने मचाया कोहराम
उमरिया। जिले मे शुक्रवार से शुरू हुई बारिश का दौर कल भी जारी रहा। इससे जहां लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है, वहीं किसानो की टेंशन भी कम हुई है। जबकि कई क्षेत्रों मे जलप्लावन की स्थिति बन गई है। ग्रामीण अंचलों मे बज्रपात ने भी काफी तबाही मचाई है। उल्लेखनीय है करीब एक महीने से बारिश न होने के कारण पूरे जिले मे गर्मी से हाहाकार मचा हुआ था, वहीं बांध-जलाशय सूखने लगे थे। 24 जुलाई की सुबह से आसमान पर बादलों ने डेरा जमाया और बूंदा-बांदी का सिलसिला चालू हो गया। शाम होते-होते बरसात ने माहौल खींच दिया। यह क्रम पूरी रात चलता रहा। सुबह तक नदी-नाले उफना गये और रिहाईशी बस्तियों मे पानी भर गया। इससे कई कच्चे मकान भी ध्वस्त होने की सूचना है।
चरमराई विद्युत व्यवस्था
तेज बारिश की वजह से जिले मे विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई। जिला मुख्यालय मे रात को बार-बार ट्रिपिंग और बत्ती गुल होती रही। चंदिया सहित कई शहरों और नौरोजाबाद अंचल मे घंटों बिजली की आपूर्ति बाधित रही। व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिये उमरिया जेई वीएम द्विवेदी विभागीय कर्मचारियों के सांथ जुटे रहे। शनिवार को नगरीय क्षेत्रों मे हलांकि स्थिति कुछ सुधरी परंतु ग्रामीण इलाकों मे अभी भी हालात जस के तस बने हुए हैं।
एक की मौत, 5 घायल
शुक्रवार को आकाशीय बिजली से थाना कोतवाली क्षेत्र मे एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। मरने वाले का नाम गुलजार पिता धन्ने सिंह 36 निवासी मरदर बताया गया है जो सुबह अपने खेत मे कोदो की बुवाई करने निकला था। रात तक वापस न आने पर परिजनो ने तलाश शुरू की पर वह नहीं मिला। सुबह गुलजार का शव एक पेड़ के पास पाया गया। इसी तरह बाजाकुण्ड और पठारी खुर्द मे कुछ लोग खेतों मे रोपा लगा रहे थे, तभी बारिश होने लगी। जिससे बचने के लिये वे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गये। थोड़ी ही देर मे तेज गडग़ड़ाहट के सांथ बज्रपात हुआ, जिससे धूलिका बाई, सुधा महार निवासी पठारी खुर्द और भागवती गोंड़, हेमवती तथा राजेन्द्र गोंड़ निवासी बाजाकुण्ड जख्मी हो गये। जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले मे कार्यवाही शुरू की है।
24 घंटे में 138.6 मिमी वर्षा
बीते 24 घंटों के अंतराल जिले मे 138.6 मिमी बारिश हुई है। जिसमे बांधवगढ मे सर्वाधिक 170.5 मिमी, मानपुर मे 124.8 मिमी तथा पाली मे 120.5 मिमी वर्षा शामिल है। इसके सांथ ही अब बरसात का आंकड़ा बढ़ कर 465.4 मिमी हो गया है। वर्तमान मानसून सत्र के दौरान बांधवगढ मे 458.2, मानपुर मे 505.2 तथा पाली मे 432.7 मिमी वर्षा हुई है।
राहत के सांथ आई आपदा
Advertisements
Advertisements