रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम दमना मे एक युवक का रास्ता आरोपी द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुजान पिता फूलसाह बैगा 24 साल निवासी ग्राम गाटा दमना जंगल गया था जैसे ही वह उर्दना के जंगल के पास के पास पहुंचा ही था तभी सुखसेन बैगा निवासी ग्राम उर्दना वहां पहुंच गया और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर लिया है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत जरहा मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस ओमकार सिंह पिता दद्दी सिंह राठौर 38 साल निवासी जरहा के सांथ सम्पत सिंह, कोमल सिंहं दोनो निवासी जरहा द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। फरियादी की शिकायत के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।