रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम मुडग़ुड़ी मे एक युवक का रास्ता रोककर आरोपी द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अश्वनी पिता बाबूलाल जायसवाल 27 साल निवासी मुडग़ुड़ी किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह रावेंद्र द्विवेदी के घर के सामने मुडग़ुड़ी के पास पहुंचा ही था तभी विजय पिता देवकीनंदन शुक्ला 37 साल निवासी मुडग़ुड़ी वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 324 का अपराध दर्ज कर लिया है।
युवक को दी जान से मारने की धमकी
उमरिया। जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के ताला चौकी अंर्तगत ग्राम सरमनिया मे एक युवक के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस संबंध मे पुलिस ने जानकारी देते हुये बताया कि रामराज पिता रामनारायण वर्मा 30 वर्ष निवासी सरमनिया के साथ उसे के गांव के रामकल्याण वर्मा, रामनारायण वर्मा ने गाली-गलौज, मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
महिला से मारपीट पर अपराध दर्ज
मानपुर। स्थानीय थाना अंतर्गत माला मे एक महिला के सांथ मारपीट पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस श्रीमती सुमिला पति धनीराम यादव 40 वर्ष निवासी माला के सांथ भज्जी लाल यादव, मकेश यादव, राजेश यादव एवं रामनरेश यादव निवासी ग्राम माला द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। पीडि़ता की शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।