उमरिया। शहर के डे कालोनी के पास एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नितेश उर्फ चिंटू पिता नत्थु लाल 28 निवासी विकटगंज किसी काम से बाजार जा रहा था जैसे ही वह डे कालोनी के पास पहुंचा ही था तभी आशुतोष तिवारी, गौरव तिवारी एवं राहुल उर्फ पालू तिवारी सभी निवासी विकटगंज वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर सर्प दंश से कल दो लोगों की मौत हो गई। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बरहाई कुदरी मे सर्प दंश से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम जुगरी बाई पति गोपाल सिंह गोंड 45 बताया गया है। वही दूसरी घटना नौरोजाबाद के बाजारपुरा मे राजेश यादव पिता माधव यादव 30 सर्प के काटने से मौत हो गई। दोनो घटनों की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।