उमरिया। इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम असोढ मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अजय पिता नत्थुलाल चौधरी 29 वर्ष निवासी ग्राम असोढ किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह मुकेश बर्मन के घर के पास पहुंचा ही था तभी सुजीत बर्मन, मुराली बर्मन व सज्जन बर्मन सभी निवासी ग्राम असोढ वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये जाती सूचक अपशब्दों से अपमानति करने कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
महिला से की मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधवाटोला मे एक महिला के साथ गाली गलौज व मारपीट किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक श्रीमति गंगी बाई पति काशीराम राठौर ग्राम बंधवाटोला के साथ उसका पति काशीराम पिता गोविंद राठौर एवं फ ूल बाई पति इन्द्रपाल राठौर दोनो ग्राम बंधवाटोला ने किसी बात को लेकर गाली गलौज करते हुये मारपीट की गई। फरियादिया का यह भी आरोप है कि मारपीट के बाद उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरापियों के विरूद्ध धारा 294, 323, 506, 34 ताहि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की गई है।