राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत हुआ गणतंत्र
मुख्य समारोह मे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने किया ध्वजारोहण, ली परेड की सलामी
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
देश के गणतंत्र की 74वीं वर्षगांठ जिले भर मे उत्साह तथा राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत होकर मनाई गई। इस मौके पर स्कूलों से लेकर शासकीय कार्यालयों तथा निजी संस्थानो मे ध्वजारोहण हुए। जबकि मुख्य समारोह जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम मे पूर्व की भांति गरिमामय तरीके से आयोजित हुआ। जहां कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने स्वाभिमान का प्रतीक तिरंगा फहराया। तत्पश्चात प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का जनता के नाम संदेश का वाचन किया, परेड की सलामी ली तथा समाज और शासकीय विभागों मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों को सम्मानित किया। परेड निरीक्षण मे कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, अपर कलेक्टर शिव गोविंद सिंह मरकाम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया एवं परेड कमाण्डर रेखा मनोज सिंह ने साथ दिया। परेड मे विभिन्न टीमों ने भाग लिया, जिसका संचालन आरक्षक निरीक्षक रेखा मनोज सिंह तथा शरद श्रीवास्तव ने किया। जबकि कार्यक्रम का सफल संचालन सुशील मिश्रा तथा स्कूली छात्रों द्वारा किया गया।
बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां
राष्ट्रीय पर्व पर स्टेडियम मे स्कूली बच्चों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस अवसर पर शासकीय विभागों मे संचालित योजनाओं व उपलब्धियों को रेखांकित करती प्रदर्शनी निकाली गई। कार्यक्रम मे उप संचालक बीटीआर पीके वर्मा, विवेक सिंह, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेंद्र सिंह तोमर, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, वनमण्डला अधिकारी मोहित सूद, एसडीएम बांधवगढ टीआर नाग, नीरज चंदानी, राकेश शर्मा, धनुषधारी सिंह सहित बड़ी संख्या मे जिले के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थी, व्यापारी आदि उपस्थित रहे।
जिला पंचायत, पीएचई, कृषि विभाग पुरूस्कृत
गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम मे विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित चलित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। जिसमे जिला पंचायत को प्रथम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को द्वितीय तथा कृषि विभाग तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम मे स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, जन जातीय कार्य, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, पशु पालन, उद्योग विभाग, नगर पालिका उमरिया के अलावा अयोध्या मे हुई श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा की झांकी भी निकाली गई। जिसमे श्रीराम, भाई लक्ष्मण, माता सीता एवं हनुमान सवार थे। इस दौरान कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य सहित अन्य अतिथियों के द्वारा उनकी पूजा अर्चना की गई।
परेड मे जिला पुलिस बल अव्वल
अमर शहीद स्टेडियम मे आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान हुई शस्त्रधारी परेड मे जिला पुलिस बल को प्रथम, पीटीस को द्वितीय तथा होमगार्ड तृतीय स्थान मिला। गैर शस्त्रधारी परेड मे एनसीसी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रथम, रेडक्रास जवाहर नवोदय विद्यालय द्वितीय तथा एनसीसी उत्कृष्ट विद्यालय तृतीय स्थान पर रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमो मे जवाहर नवोदय विद्यालय ने प्रथम, बांधवगढ बाल कल्याण ने द्वितीय एवं आरसी स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम मे सेन्ट्रल एकेडमी द्वारा गणेश वंदना एवं बांधवगढ बाल कल्याण हाई स्कूल, कन्या उमावि उमरिया, शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया, जवाहर नवोदय विद्यालय, आरसी स्कूल उमरिया के छात्र-छात्राओं वे विभिन्न प्रस्तुतियां दीं। जिसकी सराहना उपस्थित जनो द्वारा की गई। वहीं जाफर अली अमरपुर ने मोटर सायकल से करतब दिखाये।
सम्मानित हुए अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक
मुख्य समारोह मे अतिथियों ने उत्कृष्ट कार्य व प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों तथा पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया। जिनमे रेखा मनोज सिंह, शरद श्रीवास्तव, दीपक, जाफर अली, आरस्कूल के बैंड दल, नवोदय विद्यालय के बैण्ड दल, नीतेश रैदास, पायलेट तनू एवं आकांक्षा शामिल थे। इसी तरह जांलधर मे आयोजित राष्ट्रीय हांकी प्रतियोगिता मे उप विजेता रही टीम, विधानसभा निर्वाचन 2023 मे मतदाताओं को स्व प्रेरणा से जागरूक करने वाली युवा टीम के सांथ ही जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक राविन्द्र शुक्ला, जय भारती साहू, रावेद्र, अनुराग तिवारी को भी सम्मानित किया गया। वहीं शहीद सीताराम सिंह रघुवंशी की पत्नी शांति सिंह, भूप सिह की पत्नी मोरवती तथा सतेंद्र सिंह के पिता वीरेंद्र सिंह का मुख्य अतिथि ने शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया।