बांधवभूमि, उमरिया
भारतीय जनता पार्टी के समस्त मोर्चा-प्रकोष्ठों का संयुक्त सम्मेलन गत दिवस प्रदेश सह प्रभारी व राष्ट्रीय मंत्री श्रीमती पंकजा मुंडे एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद डॉ.भोला सिंह के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। इससे पूर्व अमहा फाटक पर जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओं द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने स्वागत उद्बोधन मे जिले के सभी मोर्चों का वृत्त रखा। अपने संबोधन मे श्रीमती मुंडे ने कहा कि सरकार की योजनाओं तथा कार्यकर्ताओं की मेहनत के कारण उमरिया जिले मे सत्ता और संगठन अपने शीर्ष पर हैं। सांसद डॉ.भोला सिंह ने विशेष जनसंपर्क अभियान की रूपरेखा रखते हुए कहा कि कार्यकर्ता सभी प्रबुद्ध जनो, व्यापारियों तथा लाभार्थी हितग्राहियों से संवाद कर उन्हें सरकार और संगठन की मुख्यधारा से जोड़ें। कार्यक्रम के उपरांत अतिथियों और वरिष्ठ नेताओं ने टिफिन पार्टी मे हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने निर्माणाधीन भाजपा कार्यालय का निरीक्षण भी किया। कार्यक्रम मे प्रदेश प्रभारी आशीष दुबे, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्रीमती अश्विनी परांजपे, पूर्व सांसद ज्ञान सिंह, विधायक शिवनारायण सिंह, मिथिलेश प्यासी, राकेश शर्मा, ज्ञानवती सिंह, धनुषधारी सिंह, चंद्रप्रकाश द्विवेदी, ज्ञानेंद्र सिंह, दीपक छतवानी, अरुण चतुर्वेदी, अर्जुन सिंह, राकेश द्विवेदी, इंद्रपाल सिंह, सुरेंद्र गौतम, रामनारायण पयासी, सुमित गौतम, अमित सिंह, कुसुम सिंह, राजेंद्र विश्वकर्मा, लक्ष्मण सिंह, कमलेश गुप्ता, शफात खान, दिलीप प्रजापति, संतोष सिंह, योगेश द्विवेदी, राजेश सिंह, नीरज चंदानी, पंकज तिवारी सहित बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राष्ट्रीय पदाधिकारियों के आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ भाजपा का संयुक्त सम्मेलन
Advertisements
Advertisements