पुलिस अधीक्षक द्वारा दिलाई गई राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की शपथ
बांधवभूमि, उमरिया
देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता को प्रदर्शित करने के लिए जिले भर मे विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर पीटीएस ग्राउण्ड मे आकर्षक परेड हुई जिसकी सलामी पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा द्वारा ली गई। परेड मे जिला पुलिस बल, पीटीएस सशस्त्र बल, होमगार्ड, एनसीसी तथा स्काउट बालक एवं बालिका ने भाग लिया। कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक पीटीएस लक्ष्मी कुशवाहा, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय एचएस धुर्वे, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ.एचपी शुक्ला, उप संचालक निशक्त जन कल्याण राजीव गुप्ता, जिला समन्वयक एनआरएलएम प्रमोद शुक्ला, सुशील मिश्रा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद शिवशंकर शर्मा, नगर निरीक्षक राघवेंद्र तिवारी, आरआई पुलिस लाईन रेखा सिंह सहित अमला उपस्थित था। इस अवसर पर पुलिस विभाग द्वारा रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। जिसमे जिला पुलिस बल ने भाग लिया। अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रन फॉर यूनिटी को रवाना किया जो पीटीएस से चल कर अमर शहीद स्टेडियम मे समाप्त हुई।
स्टेडियम, जेल मे हुए आयोजन
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती जिला मुख्यालय उमरिया के अमर शहीद स्टेडियम मे रन फॉर यूनिटी दौड़ का आयोजन किया गया। जिसमे स्कूली बच्चों तथा खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न शासकीय कार्यालयों मे एकता की शपथ दिलाई गई। जिला जेल उमरिया मे स्व.सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया गया।
राष्ट्रीय एकता दिवस पर हुए वृहद कार्यक्रम
Advertisements
Advertisements