राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाने की घोषणा का कैट ने किया स्वागत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के व्यापारिक संगठन कैट ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस मनाने की घोषणा का स्वागत किया है। संगठन के जिलाध्यक्ष कीर्ति कुमार सोनी ने बताया कि इस दिन इसरो द्वारा प्रक्षेपित चंद्रयान-3 ने चंद्रमा पर कदम रख कर देश को गौरवान्वित किया था। जिसके दूसरे दिन ही कैट के महाराष्ट्र चैप्टर के महामंत्री शंकर ठक्कर ने प्रधानमंत्री से 23 अगस्त को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस के रूप मे मनाने की मांग की थी। जिसे स्वीकार करने पर कैट द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होने इस महान उपलब्धि के लिये इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई तथा अंतराष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की मांग उठाने पर कैट के महामंत्री शक्कर ठक्कर के प्रति आभार जताया है।