राष्ट्रवाद और बलिदान है कांग्रेस की पहचान

धूमधाम से मनाया गया पार्टी का स्थापना दिवस
उमरिया। राष्ट्रवाद और बलिदान ही कांग्रेस की पहचान है। आजादी से लेकर देश के नवनिर्माण मे पार्टी के अनेक नेताओं ने न सिर्फ अमूल्य योगदान दिया बल्कि अपने प्राण भी न्योछावर कर दिए। उक्ताशय के उद्गार मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधयक अजय सिंह ने कांग्रेस स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किये। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा स्थानीय गांधी चौक मे आयोजित स्थापना दिवस समारोह मे पूर्व विधयक श्री सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा समाज के उत्थान और भारत की प्रगति के लिए काम किया। देश मे सत्ता परिवर्तन के बाद परिस्थियां बदल गई हैं। केंद्र और राज्य मे पूंजीवादी मानसिकता काबिज है, जो किसान, मजदूर और व्यापारियों के हाथ से रोजी-रोटी का जरिया तक छीनने पर उतारू है। आज समय आ गया है जब प्रत्येक कांग्रेस कार्यकर्ता जनता का शोषण करने वाली ताकतों के खिलाफ दृढता के साथ खड़ा हो। कांग्रेस के 136वे स्थापना दिवस पर ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगीत एवं राष्ट्रगान का गायन हुआ। इस मौके पर महापुरुषों के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, सुखराज सिंह, ब्लाक अध्यक्ष अमृत लाल यादव, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, श्रीमती सावित्री सिंह, मयंक सिंह, राहुलदेव सिंह, युवा सेवादल के अध्यक्ष संदीप यादव, पीएन राव, रघुनाथ सोनी, गौरीशंकर प्रजापति, सतवंत सिंह, ताराचंद राजपूत, ओमप्रकाश सोनी(मुन्न),वासुदेव सिंह उटिया, नासिर अंसारी, अशोक गुप्ता, संजय पाण्डेय, खुर्रम शहजादा, नानकराम, धनीराम राठौर, लल्ला चौधरी, वरूण नामदेव, रमेश रिछारिया, प्रहलाद यादव, लालभवानी सिंह, संदीप यादव, आयुष सिंह गहरवार, भैयालाल कोल,धीरेन्द्र प्रताप सिंह, ऋषि रिछारिया, अब्दुल सत्तार, लक्ष्मी गुप्ता, छोटेलाल रजक, किशन गुप्ता सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *