राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मध्यप्रदेश आगमन

राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने की राष्ट्रपति की अगवानी
भोपाल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के तीन दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के लिए आज भोपाल आगमन पर विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति का आत्मीय स्वागत किया। राज्यपाल श्री पटेल और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर राष्ट्रपति श्री कोविंद की अगवानी की और अभिवादन किया। राष्ट्रपति की धर्मपत्नी (प्रथम महिला) श्रीमती सविता कोविंद का भी स्वागत किया गया। राष्ट्रपति अगवानी के लिए नियुक्त मिनिस्टर इन वेटिंग, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद विष्णु दत्त शर्मा और अन्य जन-प्रतिनिधि भी विमानतल पर उपस्थित थे। भोपाल आगमन के बाद राष्ट्रपति महोदय राजभवन के लिए रवाना हुए। विमानतल पर स्वागत के लिए वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा, मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह चौहान, उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री भारत सिंह कुशवाह, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक विष्णु खत्री, विधायक प्रदीप पटेल के अलावा मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, कमिश्नर भोपाल गुलशन बामरा, मेजर जनरल धीरज मोहन, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, पुलिस कमिश्नर भोपाल मकरंद देउस्कर भी उपस्थित थे।

86 अस्पतालों की रखेंगे आधारशिला
राष्ट्रपति ‘एक देश-एक स्वास्थ्य वर्तमान समय की आवश्यकताÓ विषय पर कुशाभाऊ ठाकरे अंतराष्ट्रीय समागम केन्द्र में सुबह ११ बजे आरोग्य मंथन कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे भी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही भोपाल से ही वे हड्डी रोग और श्वास रोग के उत्कृष्ट संस्थान का भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ८६ अस्पतालों की आधारशिला रखेंगे। सभी जिले वर्चुअली इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *