राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से हुए सम्मानित, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की बातचीत
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित बच्चों से बातचीत की। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और राज्य मंत्री डॉ. मुंजपारा महेंद्रभाई भी मौजूद रहे।इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को विज्ञान भवन में 11 बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) से सम्मानित किया। पुरस्कार पाने वाले बच्चों में 6 लड़के हैं और 5 लड़कियां हैं। ये बच्चे देश के अलग-अलग क्षेत्रों से इनोवेशन, समाज सेवा, शैक्षिक, खेल, कला-संस्कृति और वीरता की कैटेगरी के लिए चुने गए हैं।हर साल केंद्र सरकार बच्चों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए ये पुरस्कार देती है। ये पुरस्कार 5 से 18 साल की उम्र के बच्चों को 6 अलग-अलग कैटेगरी दिया जाता है, जो राष्ट्रीय मान्यता के पात्र हैं। सभी पुरस्कार विजेता को एक मेडल, 1 लाख रुपए और सर्टिफिकेट दिया जाता है। बाल पुरस्कार विजेता हर साल गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लेते हैं।इस साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार देश के सभी क्षेत्रों से चुने गए 11 बच्चों को कला और संस्कृति में 4, वीरता के लिए 1, इनोवेशन के लिए 2, समाज सेवा के लिए 1 और खेल के लिए 3 पुरस्कार दिए गए हैं।
पीएम ने भी किया था सम्मानित
पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (PMRBP) का वितरण किया था। उन्होंने बच्चों को डिजिटल सर्टिफिकेट और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिए पुरस्कार राशि सौंपी दी थी। इन पुरस्कारों के लिए देशभर से 61 बच्चों को चुना गया था। इस दौरान मोदी ने पुरस्कार पाने वालों बच्चों को बधाई भी दी थी।
27 को परीक्षा पर चर्चा करेंगे पीएम
गणतंत्र दिवस के अगले दिन यानी 27 जनवरी को PM मोदी बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री बच्चों से बोर्ड परीक्षा के संबंध में बातचीत करेंगे, साथ ही उन्हें परीक्षा तैयारियों को लेकर टिप्स देंगे। कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का यह छठा संस्करण है।
गणतंत्र दिवस के अगले दिन यानी 27 जनवरी को PM मोदी बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री बच्चों से बोर्ड परीक्षा के संबंध में बातचीत करेंगे, साथ ही उन्हें परीक्षा तैयारियों को लेकर टिप्स देंगे। कार्यक्रम दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होगा। परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का यह छठा संस्करण है।
Advertisements
Advertisements