नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को 5 देशों बांग्लादेश मालदीव संयुक्त अरब अमीरात लाटविया और जापान के राजदूतों/उच्चायुक्तों के परिचय पत्र स्वीकार किए। राष्ट्रपति भवन के बयान में इसकी जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू ने इन पांच देशों के राजदूत/उच्चायुक्त के परिचय पत्र प्राप्त किए। राष्ट्रपति भवन के अनुसार राष्ट्रपति मुर्मू ने बांग्लादेश के उच्चायुक्त मोहम्मद मुस्तफिकुर रहमान मालदीव के उच्चायुक्त इब्राहम शाहीब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राजदूत डा. अब्दुल नासीर जमाल हुसैन मोहम्मद अलशाली जापान के राजदूत सुजुकी हिरोशी और लाटविया के राजदूत जुरिस बोन के परिचय पत्र प्राप्त किए।
राष्ट्रपति ने यूएई जापान सहित पांच देशों के राजदूतों के परिचय पत्र प्राप्त किए
Advertisements
Advertisements