12 लोग घायल, मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत
जबलपुर। शहडोल में आयोजित राष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही आदिवासियों को लेकर जबलपुर से शहडोल जा रही एक बस क्रमांक एमपी २० पीए २१७७ मंगलवार की सुबह कटनी जिले के ग्राम पकरिया के पास अंतर्वेद की भटिया मोड़ पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में ३५ से ४० लोग सवार थे। इस हादसे में जबलपुर जिले के सिहोरा तहसील के ग्राम खुडावल निवासी आशु कोल की मृत्यु हो गई, वहीं १२ लोग घायल हो गए, जिनमें से ५ की हालत गंभीर बताई गई है। इनमें से सरपंचपति ३५ वर्षीय राजेश कुमार मिश्रा,और ग्राम पंचायत सचिव रामकिशोर पटेल की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग जगह भेजा गया है इनमें से १२ लोगों का इलाज जबलपुर में, १ का इलाज सिहोरा में, और १ दर्जन घायलों का इलाज कटनी जिलें में किया जा रहा है। इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि से ४ लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है वहीं घायलों को जबलपुर रेडक्रास द्वारा दो मदों से १५-१५ हजार रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। बताया गया है कि जनजातिय गौंड दिवस के कार्यक्रम में जनपद मझौली की ग्राम पंचायत नवीन (तपा) खुरावल से ग्रामीणों को लेकर जा रही यह बस अनियंत्रित होकर पलट गई। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और जिला पंचायत की सीईओ डॉ.सलोनी सिडाना ने जिला अस्पताल पहुुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी और चिकित्सकों को घायलों को समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि मृतक के परिजनों को जिला रेडक्रास सोसायटी से २५ हजार रूपये तथा आदिम जाति कल्याण विभाग की संकटापन्न निधि से १५ हजार रूपये की तात्कालिक सहायता भी प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हुये ५ व्यक्तियों को रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से १५-१५ हजार रूपये की सहायता भी दी गई है। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने जिला अस्पताल पहुँचकर यहाँ उपचार के लिये भर्ती बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों से भेंट की तथा उनकी कुशलक्षेम जानी। उन्होंने चिकित्सकों से घायलों के स्वास्त्य के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उनके साथ जिला पंचायत की सीईओ डॉ सलोनी सिडाना भी मौजूद थीं। सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि बस दुर्घटना में घायल व्यक्तियों में से १२ जिला चिकित्सालय में उपचार रत हैं। इनमें से छह को आईसीयू में, एक को वार्ड में तथा पाँच घायलों को आर्थोपेडिक वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि एक घायल सिविल अस्पताल सिहोरा में ही उपचाररत है।

