आंख मे आई गंभीर चोट, मारपीट करने वालों पर मामला दर्ज
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में शासकीय राशन दुकान गल्ला लेने गए एक व्रद्ध को कुछ जानलेवा हमला कर मारपीट किया,इस हमले में व्रद्ध की आंख में गंभीर चोटें भी है। दरअसल गल्ला लेने गए व्रद्ध ने राशन लेने की कतार में खड़े एक दिव्यांग को पहले राशन देने की सिफारिश की ,इस दौरान वह मौजूद कुछ ग्रामीणों को यह बात नागवारा गुजरी और व्रद्ध के ऊपर हमला कर दिए, किसी तरह व्रद्ध ने वहां अपनी जान बचाकर थाने पहुच मदद की गुहार लगाई। जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के चिंतराव निवासी वृद्ध रोहणी प्रसाद गुप्ता गाँव मे स्थित शासकीय उचित मूल्य दुकान राशन लेने गए थे, इस राशन लेने की लाइन में एक दिव्यांग खड़ा था ,जिस पर उन्हें तरस आ गई , तो व्रद्ध ने कोटेदार से उस दिव्यांग को पहले गल्ला देने की शिफारिश की जो कि वह मौजूद कुछ अन्य ग्रामीमो को नागवारा गुजरा और रोहणी प्रसाद पर कल्लू बैगा, अर्जुन सिह गोंड़, नरेंद्र यादव सहित अन्य लोग हमला बोल दिया और मारपीट किया ,जिससे व्रद्ध रोहणी के दाहिनी आंख में गंभीर चोटें आई ,इस दौरान वह वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर भागा, तभी हमलावरों ने धारदार हथियार लेकर पीछा किया ,यूनके धारदार हथियार लेकर व्रद्ध को दौड़ाने का वीडियो वहां मौजूद अन्य ग्रामीण ने अपने कैमरे कैद कर लिया, व्रद्ध पीडि़त ने मामले की शिकायत जयसिहंनगर थाने में की पीडि़त की शिकायत पर जयसिहंनगर पुलिस ने कल्लू बैगा, अर्जुन सिह गोंड़, नरेंद्र यादव सहित अन्य लोग के खिलाफ धारा२९४,३२३,५०६,३४ के तहत मामला कायम कर लिया है। वही इस पूरे मामले में जयसिहंनगर थाना प्रभारी विनय सिह का कहना है कि राशन लेने गए व्रद्ध से के साथ कुछ लोगो ने मारपीट की है। शिकायत आने अपर मारपीट करने वालो पर मामला दर्ज कर लिया है। रही बात धारदार हथियार लेकर पीछा करने जैसी अन्य बाते अभी संज्ञान में नही आई है। मेडिकल रिपोर्ट के बाद और भी धाराओं में इजाफा हो सकता है।
राशन लेने गए वृद्ध पर ग्रमीणों ने किया हमला
Advertisements
Advertisements