फर्जी मार्कशीट के दम पर समिति के प्रबंधक बन गये संतोष गुप्ता
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। जनपद पंचायत मानपुर अंतर्गत आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. गढ़पुरी मे फर्जी मार्कशीट के आधार पर नौकरी कर रहे व्यक्ति को प्रबंधक का स्वतंत्र प्रभार देने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी मिली है कि कलेक्टर उमरिया एवं संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थायें शहडोल को कई दिन पूर्व शिकायत की गई थी कि संतोष कुमार गुप्ता 10वीं की फ र्जी अंकसूची के आधार पर नौकरी कर रहा है। मामले की जांच मे पाया गया कि वह सिर्फ 8वीं तक ही पढ़ा-लिखा है। ऐसे मे संस्था के सेवा नियम अनुसार वे लिपिक लेखापाल की योग्यता नही रखते इसके बाद भी उन्हे संस्था के प्रभारी प्रबंधक का प्रभार दे दिया गया। वहीं संस्था के अध्यक्ष अंजनी प्रसाद शुक्ला द्वारा दिनांक 02 मार्च 2016 को पत्र लिख कर बताया गया था कि संस्था के दो कर्मचारी प्रबंधक पद का कार्य कराये जाने के योग्य नहीं है तो भी संतोष गुप्ता को हटाने की कार्यवाही नहीं की गई। सूत्रों के मुताबिक गरीबों को सड़ा गला राशन दे कर इसमे बड़े पैमाने पर धांधली करने वाले संतोष गुप्ता द्वारा घोटाले का हिस्सा संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थाये शहडोल को भी भेंट किया जा रहा है, इसी वजह से उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
Greetings! I understand This is often kind of off subject but I had been wondering in the event you understood wherever I could locate a captcha plugin for my remark form? I’m using the exact weblog platform as yours And that i’m possessing issue getting 1? Thanks lots!