राशन दुकानो के कांटों की जांच करायें
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने दिये निर्देश, समय सीमा बैठक संपन्न
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिले मे संचालित उचित मूल्य की दुकानों मे लगे इलेक्ट्रानिक तौल मशीनों की जांच अभियान चलाकर करने के निर्देश नाप तौल विभाग को दिये हैं। समय सीमा बैठक मे कलेक्टर ने उन्होंने आयुष विभाग के लिए शासन द्वारा स्वीकृत भवन हेतु नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. विनोद सिंह को उपयुक्त भूमि की तलाश करने के भी निर्देश दिए। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
ठेकेदारों के भुगतान से काटें रायल्टी
जिले मे विभागों द्वारा किए जाने वाले निर्माण कार्यो मे खनिज रॉयल्टी वसूली की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग खनिज रॉयल्टी की वसूली संबंधित निविदाकार के पेमेंट से कटौती कर शासन के खाते मे जमा करें तथा काटौती की गई राशि की जानकारी जिला खनिज शाखा को उपलब्ध कराएं। उन्होने कहा कि जिले मे जिन स्थानों पर गौण खनिज या रेत की खदानें है तथ अभी तक खदान घोषित नही की गई है, वन राजस्व तथा खनिज विभाग संयुक्त निरीक्षण कर ऐसे स्थानों का चयन करें तथा खनिज की खदान घोषित कराने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
इन विभागों से जमा करायें राशि
कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, एमपीआरडीसी, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, पीआईयू, ब्रिज कार्पोरेशन, नेशनल हाईवे, हाउसिंग बोर्ड, पुलिस हाउसिंग बोर्ड, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग, जन जातीय कार्य विभाग तथा एसईसीएल से एक सप्ताह के भीतर खनिज रॉयल्टी जमा कराने के निर्देश दिये हैं।
राष्ट्रव्यापी मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता मे भाग लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च
बांधवभूमि, उमरिया। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राष्ट्रव्यापी मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट का महत्व आयोजित की गई है। प्रतियोगिता मे भाग लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक बढ़ा दी गई है। पूर्व मे इस प्रतियोगिता की अंतिम तिथि 15 मार्च थी। इसके तहत पांच श्रेणियों में प्रतियोगिता होगी। इसमे क्विज (प्रश्नोत्तरी), स्लोगन, लेखन, गायन, प्रतियोगिता, वीडियो बनाना और पोस्टर डिज़ाइन शामिल है। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी मिलेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता मे भाग लेने की अंतिम तिथि अब 31 मार्च है। यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रही है।