राशन के लिये मची होड़

राशन के लिये मची होड़
पाली मे उड़ी सोशल डिस्टेन्सिंग की धज्जियां, तहसीलदार ने संभाला मोर्चा
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। कोरोना संक्रमण को रोकने जहां एक और कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव रात-दिन सड़कों पर, गांव, गली मोहल्लों मे अपनी सुरक्षा की फिक्र न करते हुए लोगों को सावधान करने मे लगे हुए हैं। वहीं आम लोग अभी भी लापरवाही करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही नजारा सोमवार को पाली नगर के वार्ड नं. 6-7 मे संचालित राशन दुकान मे देखने को मिला, जहां हितग्राहियों ने राशन पाने के लिये कोविड नियमो की धज्जियां उड़ा दीं। देखते ही देखते सैकड़ों की तादाद मे लोग उचित मूल्य की दुकान से लेकर सड़क तक एकत्रित हो गये। इनमे से अधिकांश के चेहरे पर ना तो मास्क था और ना हीं सोशल डिस्टेन्सिंग जैसी कोई चीज ही दिखाई दे रही है। जल्दी ही पूरे मामले की खबर प्रशासन तक पहुंची तो तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। तहसीलदार द्वारा आनन-फानन मे लोगों की भीड़ को हटवा कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।
बंद थी पीओएस मशीन
बताया गया है कि कल सुबह से ही हितग्राही उचित मूल्य दुकान मे राशन लेने पहुंचे थे, परंतु पीओएस मशीन काम नहीं कर रही थी। जिसके कारण लोग आते गये और भीड़ बढ़ती चली गई। तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय ने जब वस्तुस्थिति की जानकारी ली और उन्हे मशीन के काम न करने की बात पता चली तो उन्होने तत्काल सभी के कार्ड वापस कराये। तहसीलदार श्री पाण्डेय ने बताया है कि आगे से सेल्समैन को हितग्राहियों को टोकन बांटने तथा सीमित संख्या मे लोगों को राशन वितरित करने की हिदायत दी गई है।
संक्रीण स्थान पर है दुकान
बताया गया है कि शहर के वार्ड नं. 6 और 7 मे संचालित राशन की यह दुकान बेहद संक्रीण स्थान पर है। यही कारण है कि यहां पर हमेशा भीड़ जेसे हालात पैदा हो होते रहते हैं। हर कोई पहले और जल्दी राशन लेना चहता है, जिससे कई बार अफरा-तफरी भी मचने लगती है। वर्तमान मे कोरोना संक्रमण को देखते हुए भीड-भाड़ से समस्या उत्पन्न होने की पूरी संभावना है, यह जानते हुए भी उपभोक्ता अपनी जान-जोखिम मे डालते नजर आते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि या तो दुकान को खुले स्थान मे स्थानांतरित किया जाय अथवा अन्य भीड़ कम करने का उपाय किया जाय ताकि आम आदमी को संक्रमण से बचाया जा सके।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *