राम, लक्ष्मण, हनुमान बने आरसी के छात्र

राम, लक्ष्मण, हनुमान बने आरसी के छात्र

शारदेय नवरात्रि पर विद्यालय मे सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमो का आयोजन

बांधवभूमि, उमरिया
जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आरसी हायर सेकेण्डरी स्कूल मे शारदेय नवरात्रि के उपलक्ष्य मे विविध सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के बच्चों ने गरबा नृत्य और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता मे बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। आयोजन मे छात्र-छात्राओं ने डॉक्टर, पुलिस, परी, ट्रैफिक लाइट, रानी लक्ष्मीबाई, भागवान श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान जी, माता लक्ष्मी, दुर्गा, काली, रोबोट, चंद्रयान, भीमराव अंबेडकर आदि की वेशभूषा धारण कर कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के उपलक्ष्य मे प्रतिवर्ष विद्यालय परिवार द्वारा मां दुर्गा के नौ रूपों की विशेष पूजा-अर्चना के सांथ गरबा नृत्य आयोजित किया जाता है। विद्यालय के बच्चे इस महान पर्व पर भाईचारे और एकता का संदेश देते है। समारोह का समापन संस्था के संचालक द्वारा नवरात्रि और दशहरा पर्व की बधाई व शुभकामना संदेश के सांथ हुआ।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *