रामपुर।यूपी के रामपुर जनपद में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसे की शिकार कार तेज रफ्तार में फर्राटा भर रही थी, तभी अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा इतना भयानक था कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाकर घायल को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, भीषण सड़क हादसा टांडा थाना क्षेत्र के सीकमपुर में हुआ।बताया जाता है, कि घटना के समय कार में 6 लोग सवार थे। वे किसी शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।कार की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे वह अनियंत्रित होकर सीकमपुर चौराहे के पास पलट गई।सभी मृतक मुरादाबाद के निवासी बताए जा रहे हैं। सभी किसी लड़की के विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे, जब उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।
बांदा में भी सड़क हादसा होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार घर में जा घुसी।हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य को घायल हुए हैं। हादसे की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे की घटना शहर कोतवाली के खाईपार की है। सोनभद्र से भी भीषण सड़क दुर्घटना होने की खबर सामने आ रही है।यहां अज्ञात वाहन ने मामा-भांजी को जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में दोनों की मौत हो गई।लाडो (6) पुत्री विष्णु सिंह और उपेंद्र सिंह (18) पुत्र अखिलेश सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई।दोनों रेनुकूट के निवासी थे।बताया जा रहा है कि हादसा रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र के बभनौली गांव के पास हुई।पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रामपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौके पर ही मौत
Advertisements
Advertisements