रानी लक्ष्मीबाई की याद ने एबीवीपी ने जलाये 251 दीप
बिरसिंहपुर पाली। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रान्त जिला उमरिया की पाली इकाई द्वारा 251 दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हे श्रद्धांजली अर्पित की गई। इस मौके पर मनमोहक रंगोली से लक्ष्मी बाई का चित्र बनाया गया। इस कार्यक्रम मे पाली थाना उप निरीक्षक त्रिवेणी कुशराम, प्रान्त सह मंत्री देवेन्द्र पनिका, विभाग छात्रा प्रमुख मोनिका यादव, प्रान्त कार्यकारिणी वर्षा रजक, अवधेश पटेल, अमन अठनेरिया, बृजेश तिवारी, नीरज राय, मनु विश्वकर्मा, दीनदयाल केवट, अरुण पटेल, मनीष पटेल, विक्रम रोहणी, अभिषेक रोहणी, शनि रैदास, दिनेश राणे, आयुष खण्डेलवाल उपस्थित थे।