पंचायत भवन से उड़ाया कम्यूटर, ट्रकों का डीजल भी पार
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद के इंदवार थाना अंतर्गत कई क्षेत्रों मे बीती रात चोरों ने जम कर हुड़दंगी मचाई है। इस दौरान पनपथा में पंचायत भवन का ताला तोड़ कर लेपटॉप और प्रिंटर पार किया गया। जबकि बस स्टैंड के पास खड़े कई वाहनो से डीजल भी निकाल लिया गया। घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
कई दिनों से जारी गतिविधियां
स्थानीय लोगों के अनुसार पनपथा, पतौर तथा आसपास के इलाकों में बदमाशों के कई गिरोह सक्रिय हैं। जो रात होते ही वाहनों से डीजल चोरी सहित अन्य वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अब तक दर्जनों वाहनों से सैकड़ों लीटर डीजल चोरी की कई घटनाएं हो चुकी है, पर किसी भी मामले का खुलासा नहीं नहीं हो सका है।
रात भर हुड़दंग मचाते रहे चोर
Advertisements
Advertisements